फिल्म एक्टर बनें ..

Monday, 5 September 2016

शाहरुख़ खान ,"बॉलीवुड का बादशाह", "किंग खान", "रोमांस किंग" और किंग ऑफ़ बॉलीवुड ..

दोस्तों ,फिल्म एक्टर  बनने के लिए जरूरी है की आप कामयाब फिल्म एक्टरों  की जीवनी  को पढ़ें, 

उनकी बेहतरीन फ़िल्में देखें और समझने की कोशिश करें कि  फिल्म एक्टर बनने के लिए आप कैसे आगे बाद सकतें हैं. 

इसी क्रम में हम  आपको समय समय पर हिंदी फिल्म जगत के महान  कलाकारों की जीवनी से आपका परिचय कराएँगे ताकि आपको इससे प्रेरणा मिल सके. 

इस पोस्ट में  जानिए प्रसिद्ध एक्टर शाहरुख़ खान के बारे में ;


शाहरुख़ ख़ान का  जन्म 2 नवम्बर 1965 को हुआ , उन्हें  अक्सर  अनौपचारिक रूप में एसआरके नाम से  जाता है ,  मीडिया में इन्हें "बॉलीवुड का बादशाह", "किंग खान", "रोमांस किंग" और किंग ऑफ़ बॉलीवुड नामों से पुकारा जाता है। 

शाहरुख़ खान ने रोमैंटिक नाटकों से लेकर ऐक्शन थ्रिलर जैसी शैलियों में अनेक  हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय किया है।
 फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिये उन्होंने  चौदह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते हैं। वे और दिलीप कुमार ही ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होंने फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार आठ बार जीता है। 2005 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया।

शाहरुख खान की अन्य उपलब्धियों के बारे मैं जान्ने के लिए क्लिक करें;https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A4%BC_%E0%A4%96%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%A8

जी हाँ फिल्म एक्टर बनें

फिल्म एक्टर बनें 

जी हाँ  फिल्म  एक्टर बनें।  जिस प्रकार धन कमाने के लिए कोई नोकरी करता है  कोई व्यापार करता है  उसी प्रकार धन कमाने के लिए कई किस्म के प्रोफेशन्स भी हैं. जैसे डॉक्टर बनना, वकील बनना, पायलेट बनना इत्यादि. 
एक सबसे लोक प्रिय प्रोफेशन है. फिल्म एक्टर  बनना  . अधिकतर युवकों से पूछो कि  वो क्या बनना चाहतें है तो यही उत्तर मिलेगा , कि  वो फिल्म एक्टर बनना चाहते  हैं. 

यदि आपकी लगन पक्की है, यदि आप में  प्रतिभा है. अभिनय करने में रूचि है ,तो आप अभिनय कर सकते हैं. अभिनेता या अभिनेत्री बन सकते हैं. 

 यदि अभिनय का कीड़ा अपने भीतर जगाना चाहते हैं तो पहले , सबसे पहले आपको चाहिए कि अपनी भाषा की कुछ  बेहतरीन फ़िल्में देखें।  

इन फिल्मो को देख कर अपने आप से पूछें कि  क्या आप इन फिल्मो  के  किसी अदाकार का अभिनय कर सकते हैं, या करने  के लिए आप प्रयास  कर सकतें हैं. यदि आपका उत्तर हाँ है तो आप फिल्म एक्टर बन सकतें है. 

इस ब्लॉग में  हम आपको नियमित रूप से एक के बाद एक स्टेप की जानकारी  देंगे जिससे आप इस प्रोफेशन में आगे  बढ़ने का प्रयास कर सकें. नीचे  हम आपको कुछ बेहतरीन हिंदी फिल्मों की लिस्ट दे हैं जिन्हें पूरा  देख कर ,या  दिल का कुछ भाग  देखा कर अपने भीतर फिल्मों के प्रति गहरी रूचि  पैदा कर सकते हैं. 
१. शोले 
WATCH https://www.google.co.in/#q=shole%20u%20tube&rct=j
२.मुगले आजम 
WATCH https://www.google.co.in/#q=mughal+e+azam+youtube
३.गंगा जमुना. 
WATCH https://www.google.co.in/#q=ganga+jamuna+youtube
४. मेरा नाम जोकर 
WATH https://www.google.co.in/#q=mera+naam+joker+youtube+video
५. गॉइड 
WATCHhttps://www.google.co.in/#q=GUIDE+FEATURE+FIL+youtube+video


अगली  पोस्ट में आगे की जानकारी पर चर्चा होगी.  गुड लक